अमरीका भेजने के नाम पर 14 युवकों से लाखों की ठगी, एजेंट ने ऐसे फंसाया जाल में

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 12:23 PM (IST)

समाना : अमरीका भेजने का झांसा देकर 14 युवकों से 68.15 लाख रुपए ठगने के एक मामले में सिटी पुलिस ने दमनप्रीत सिंह निवासी पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिटी पुलिस के अनुसार राजिद्र सिंह निवासी गांव काकड़ा व गुरपाल सिंह निवासी पटियाला ने जिला उच्च पुलिस अधिकारियों को शिकायत की कि दमनप्रीत सिंह ने उनसे व उनके अन्य साथियों सतगुरु सिंह, बलदेव सिंह, शमशेर सिंह, जगरूप सिंह, निर्मल सिंह, लवप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, रवि कुमार, गुरनाज सिंह, कमलप्रीत कौर, विपिनजीत सिंह को 45 लाख रुपए प्रति व्यक्ति अमेरिका भेजने का वादा किया और 2 लाख प्रति व्यक्ति एडवांस लेकर सभी को दुबई ले गया जहां से उन्हें अमेरिका का वीजा लगवाने हेतु 5000 डॉलर प्रति व्यक्ति अलग से मांगे।

इस प्रकार नकद तथा बैंक के माध्यम से कुल 74 लाख रुपया वसूल कर लिया परंतु न तो उनको अमेरिका भेजा और न ही उनसे लिए पैसे वापस किए। 4 महीने अपने ही खर्च पर दुबई में रहने के बाद उसके द्वारा टाल मटोल करने पर सभी अपने घर वापस लौट आए और मात्र 5.85 लाख वापस किए शेष 68.15 लाख रुपए वापस नहीं किया और धमकियां देने लगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash