शादी के 5 साल बाद खुली पत्नी की पोल, पति ने 25 लाख खर्च करके भेजा था विदेश

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 01:12 PM (IST)

मोगाः मोगा जिले के गांव डरोलीभाई निवासी जसप्रीत सिंह ने आईलैट्स के आधार पर कनाडा गई लड़की द्वारा अपने परिजनों के साथ कथित मिलीभगत करके उसके साथ विवाह करवाकर कनाडा ले जाने का झांसा देकर उसके साथ 25 लाख 70 हजार रुपए की ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लड़की के पिता को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसका एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है। 

तलाक किए बिना विवाहिता ने कनाडा में की दूसरी शादी
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में जसप्रीत सिंह पुत्र राजिन्द्र सिंह निवासी गांव डरोलीभाई ने कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है तथा विदेश जाने का चाहवान था। उसकी अपनी किसी रिश्तेदार के माध्यम से मोगा जिले के गांव बहोना निवासी बलवीर सिंह के साथ बातचीत हुई, जिसने कहा कि उसकी लड़की रूपिंद्र कौर ने आईलैट्स की हुई है तथा उसके 6.0 बैंड है। यदि तुम लड़की को कनाडा भेजने का खर्चा करो तो हम उसके साथ तुम्हारा विवाह पक्का करवा देंगे तथा इसके उपरांत तुझे भी वह कनाडा बुला लेगी। इस पर धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार 1 मार्च 2011 मेरी रूपिंद्र कौर के साथ मोगा के गुरुद्वारा साहिब में विवाह हुआ तथा शादी भी रजिस्टर्ड हो गई।


इसके बाद वह आईलैट्स के आधार पर एजुकेशन के लिए कनाडा चली गई, जिसकी सारी स्कूल की फीसें व अन्य खर्चा मेरे द्वारा किया गया, लेकिन उसने कनाडा में पी.आर. मिलने के बाद मुझे नहीं बुलाया, जबकि अपने माता-पिता व भाई को बुला लिया। जब हमने उनके साथ बातचीत की तो हमें पता लगा कि उसने मुझे तलाक दिए बिना 2016 में कनाडा रहते एक गायक कलाकार के साथ विवाह करवा लिया है। हमने पंचायत द्वारा लड़की व उसके परिजनों को समझाने का प्रयत्न किया, लेकिन हमारी किसी ने कोई बात नहीं सुनी। इस तरह मेरी पत्नी रूपिंद्र कौर ने अपने पिता बलवीर सिंह, मां गुरबख्श कौर व कुछ अन्य के साथ कथित मिलीभगत करके मेरे साथ 25 लाख 70 हजार रुपए की ठगी मारी है। उसने न तो मुझे कनाड़ा बुलाया तथा न ही पैसे वापस किए।

आरोपी विवाहिता के पिता को गिरफ्तार करके अदालत में किया पेश
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के आदेशों पर इस मामले की जांच डी.एस.पी. सिटी मोगा द्वारा की गई। जांच उपरांत शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर कनाडा रहती रूपिंद्र कौर, उसके पिता बलवीर सिंह तथा माता गुरबख्श कौर सारे निवासी गांव बहोना हाल आबाद कनाडा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर मोगा में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार जगसीर सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कथित आरोपी बलवीर सिंह को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया गया, जिसका अदालत द्वारा एक का पुलिस रिमांड दिया गया, जबकि दूसरे कथित आरोपी कनाडा होने के चलते काबू में नहीं आ सके। 

Vatika