फर्जी टीम बनकर मिठाई वाले से लाखों की ठगी, केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 04:37 PM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला (बांसल): शहर में कुछ लोगों ने अपने आप को चंडीगढ़ से आई जांच टीम बताकर एक मिठाई विक्रेता से दो लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में पुलिस ने एक पूर्व नगर पार्षद सहित कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रमुख प्रतीक जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरीक सिंह निवासी सुनाम ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक पूर्व नगर पार्षद उसकी दुकान पर आया और आधा किलो लड्डू का ऑर्डर दिया। जब वे लड्डू तोलने लगे तो वह व्यक्ति बाहर जाकर फोन पर बात करने लगा।

इसी दौरान एक कार में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति दुकान पर पहुंचे। पूर्व पार्षद और उनके साथ आए लोगों ने दुकान का शटर गिरा दिया और शिकायतकर्ता व उसके भाई को अंदर बंद कर दिया। उन्होंने खुद को चंडीगढ़ से आई जांच टीम बताया और कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि दुकान पर नकली मिठाई बनाई जाती है।

आरोपियों ने दोनों भाइयों को धमकाते हुए कहा कि वे उन पर केस दर्ज करवा देंगे और जेल भिजवा देंगे। फिर उन्होंने तीन लाख रुपये की मांग की। काफी मिन्नतों के बाद सौदा दो लाख रुपये में तय हुआ, जो वे मौके पर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पूर्व नगर पार्षद और उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash