पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे ठगों का शिकार, अब कालेज के वाइस प्रिंसीपल को लगा चूना

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 01:19 PM (IST)

मोगा: मोगा के एक प्राइवेट कालेज के वाइस प्रिंसीपल के साथ 2 व्यक्तियों द्वारा कथित मिलीभगत करके 26,800 रुपए की आनलाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा जांच के बाद तेजिन्द्र सिंह निवासी बस्ती गोबिंदगढ़ की शिकायत पर अनवर विश्वास निवासी राम कृष्णपुर तकोना वैस्ट बंगाल तथा मनोज ललित काले निवासी काले बस्ती सुबह सोलापुर महाराष्ट्र के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में तेजिन्द्र सिंह ने कहा कि उसने पंजाब नैशनल बैंक के कस्टमर केयर सैल के साथ कोई जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क किया, तो कथित आरोपियों ने अपने आपको कस्टमर केयर के इंचार्ज बताकर भरोसे में लेकर ओ.टी.पी. नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद उसके बैंक खाते में 46,800 रुपए निकलवा लिए, जिसका पता लगने पर उन्होंने तुरंत साइबर सैल मोगा के इंचार्ज के साथ संपर्क किया। इंचार्ज ने तुरंत कार्रवाई करते 20 हजार रुपए वापस करवा लिए, जबकि 26,800 रुपए वापस नहीं हुए। इस मामले की जांच इंस्पैक्टर जसविन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal