झांसे में लेकर लाखों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 06:32 PM (IST)

समाना (अशोक) : शहर की दुर्गा कालोनी निवासी हितेश गर्ग पुत्र रवि कुमार ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है। वह रोहित कुमार पुत्र ओम प्रकाश के साथ मोबाइल बेच खरीद का कार्य करता है। गत दिन जसप्रीत सिंह पुत्र जतिंदरपाल सिंह निवासी निधान नगर मानसा हाल आबाद अशमीत चौंक लुधियाना का उसके पास फोन आया कि वह सामान की खरीद सबंधी दिल्ली जा रहा है। जसप्रीत सिंह ने उससे तथा रोहित कुमार से कहा कि उनके पास अगर कोई मोबाइल बेचने के लिए पड़े है तो वह उन्हें खरीद लेगा, जिसके बाद हितेश कुमार ने जसप्रीत सिंह से 54 आईफोन का सौदा 29 लाख 12 हजार 400 रुपए में कर लिया।

इसी तरह से रोहित कुमार ने भी उससे 21 आईफोन का सौदा 11 लाख 24 हजार रुपए में कर लिया। जिसके बाद जसप्रीत सिंह ने उसे 10 लाख रुपए और रोहित कुमार को 2 लाख 84 हजार रुपए दे दिए। बाकी के पैसे बाद में देने को कहा। लेकिन बाद में जसप्रीत सिंह ने न तो उसे और न ही रोहित कुमार को कोई पैसा दिया। जिससे उसने दोनों से 27 लाख 52 हजार 400 रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने जसप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila