550वें प्रकाश पर्व पर सुल्तानुपर लोधी की यात्रा के लिए मुफ्त बस सेवा

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 10:23 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधीः पंजाब सरकार ने रविवार को कहा कि सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश वर्ष पर श्रद्धालुओं को सुल्तानपुर लोधी के लिए मुफ्त बस सेवा प्रदान की जाएगी। एक बयान में पर्यटन एवं संस्कृति मामलों के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पांच से 12 नवंबर तक राज्यभर से श्रद्धालुओं को कपूरथला जिले के सिख तीर्थस्थल सुल्तानपुर लोधी ले जाने के लिए रोजाना 1500 बसें संचालित की जाएंगी। 

मंत्री ने कहा कि बसों की विस्तृत समयसारिणी सभी जिलों के उपायुक्तों और उपसंभागीय मजिस्ट्रेटों को भेजी गई है और हर विधानसभा में शहर और गांव वार बसें आवंटित की गई हैं ताकि अधिकतम श्रद्धालु तीर्थाटन पर जा पाएं। पर्यटन विभाग ने लोगों द्वारा प्रकाश पर्व समारोह के बारे में कोई भी सूचना पाने के लिए नि:शुल्क नंबर 1800-180-0550 शुरू किया गया है। हजारों श्रद्धालु गुरूद्वारा बेर साहिब और अन्य गुरूद्वारों में अपना मत्था टेकने जाते हैं। श्री गुरू नानक देव जी ने सुल्तानपुर लोधी में ही अपने शुरुआत जीवन के 14 साल बिताए थे।

Mohit