सरकार ने जारी की हिदायतें, अब प्राइवेट अस्पतालों और लैबोरेट्री में होंगे मुफ्त कोरोना टैस्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 10:31 AM (IST)

जालंधर: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। सही समय पर और जल्दी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता लगाने के लिए बड़े लैवल पर स्क्रीनिंग की जानी चाहिए। पंजाब सरकार समय-समय पर कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई अहम फैसले ले चुकी है। इसी के चलते पंजाब सरकार ने अब कुछ प्राइवेट अस्पतालों और लैबोरेट्री में कोरोना टैस्ट मुफ्त किए जाने का फैसला लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के अनुसार कुछ प्राइवेट अस्पतालों और लैबों की सूची जारी कर हिदायते जारी कर दी गई हैं, जिनके अनुसार वहां मुफ्त कोरोना टैस्ट किए जाएंगे। साथ ही यह भी यकीनी बनाया जाएगा कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों को अलग रखा जाए और उनके टैस्ट लेते समय सभी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए।

प्राइवेट अस्पताल सभी नमूनों को पैक करके सरकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजेगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस सुविधा के अंतर्गत आने वाले सभी प्राइवेट अस्पताल और लैब टैस्ट लेने के लिए मरीजों से 1000 रूपए से ज्यादा चार्ज नहीं करेंगे।

 

 

Edited By

Sunita sarangal