मुख्यमंत्री की योगशाला के तहत 95 स्थानों पर हो रही हैं नि:शुल्क योग कक्षाएं

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2023 - 02:50 PM (IST)

गुरदासपुरः स्वस्थ पंजाब के सपने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरु की गई सी.एम. योगशाला के तहत जिला गुरदासपुर में 95 स्थानों पर योग कक्षाएं चल रही हैं। ये योग कक्षाएं बिल्कुल मुफ्त हैं और बड़ी संख्या में लोग इन कक्षाओं का लाभ उठा रहे हैं। डिप्टी कमीश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा सुबह पी.ए.यू. के क्षेत्रीय खोज केंद्र गुरदासपुर में सी.एम. योगशाला में भाग लेकर शहरवासियों के साथ योगा की क्लास लगाई गईं। इस योग सत्र के दौरान योग विशेषज्ञ द्वारा योग के विभिन्न आसन कराए गए।

योग करने के बाद बातचीत में उपायुक्त डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सी.एम. की योगशाला के तहत जिला गुरदासपुर के विभिन्न शहरों व कस्बों में प्रतिदिन 95 स्थानों पर योग क्लासें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस समय गुरदासपुर शहर में 44 स्थानों पर सुबह-शाम सीएम योगशाला की क्लासें लग रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से पी.ए.यू. के क्षेत्रीय खोज केन्द्र, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नं-07,सरकारी कॉलेज, आई.एच.एम. इंस्टीट्यूट, वृद्ध आश्रम, शनि मंदिर, बेगमपुरा कॉलोनी, डॉ. अंबेडकर नगर, माई का मंदिर, गीता भवन, बाबू परमानंद नगर, फिश पार्क, चिल्ड्रन होम, कैलाश एन्क्लेव, दुर्गा कॉलोनी, आदर्श नगर, बाजवा कॉलोनी, बड़ा कैलाश आदि योग क्लासें शामिल हैं।

इसके अलावा बटाला शहर में 24, कादीआं में 10, दीनानगर में 4, फतेहगढ़ चूड़ीयां में 4, डेरा बाबा नानक में 5 और धारीवाल में 4 सी.एम. योगशालाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि ये योग कक्षाएं बिल्कुल निःशुल्क हैं और बड़ी संख्या में जिलावासी इन योग कक्षाओं का लाभ उठा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala