स्वतंत्रता सेनानियों को मुफ्त मिलेगी हर माह 300 यूनिट बिजली

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 12:07 PM (IST)

पटियाला : पंजाब के स्वतंत्रता सेनानियों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया करवाने की स्कीम को पावरकॉम आगे भी जारी रखेगा। इसके लिए उसे पंजाब स्टेट इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमिशन ने मंजूरी दे दी है। कमिशन के पास इस बारे में अर्जी राज्य के पावर डिपार्टमेंट ने दायर की थी। इस स्कीम के तहत राज्य के उन स्वतंत्रता सेनानियों को प्रति महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया करवाई जाएगी, जिनके बिजली कनैक्शन का सेंक्शन लोड एक किलोवाट तक होगा।

 

यह स्कीम घरेलू बिजली सप्लाई के लिए लागू की जा रही है। स्वतंत्रता सेनानियों के लिए मुफ्त बिजली की स्कीम फिलहाल चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए ही लागू की जा रही है। पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी स्वतंत्रता सेनानी के घर का सेंक्शन लोड एक किलोवाट से ज्यादा है और वह इस स्कीम के लिए अप्लाई करता है तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही अगर कोई स्वतंत्रता सेनानी किसी अन्य कैटेगरी के तहत मुफ्त बिजली सुविधा ले रहा है तो इस स्कीम का लाभ लेने के लिए स्वतंत्रता सेनानी को अपनी पहले वाली मुफ्त बिजली सुविधा छोड़नी होगी। 

 

Punjab Kesari