जालंधर में कोरोना से 22 वर्षीय युवती सहित 10 की मौत, इन क्षेत्रों से आए Positive
punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 05:26 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को जिले में कोरोना से 22 वर्षीय युवती सहित 10 की मौत तथा 500 के करीब रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में कमल विहार, विंडसन पार्क, राजा गार्डन, दीप नगर, लोहिया खास, रामा मंडी, जालंधर कैंट, अवतार नगर, देओल नगर, प्रताप नगर, वडाला कालोनी, माडल हाऊस, आदर्श नगर, शहीद उधम सिंह नगर, ज्योति नगर, अशोक विहार सहित जिले के अलग-अलग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।