गुरदासपुर जिले में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक दूधवाले कर सकेंगे घरों में सप्लाई

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 09:34 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर जिले में आज दोपहर 2:00 बजे से लगाए गए कर्फ्यू के संबंध में लोगों की सुविधा के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद अशफाक ने कुछ आदेश जारी किए हैं। इसके तहत उन्होंने बताया कि सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक विभिन्न गांवों व शहरों में दूध की सप्लाई करने वाले अपने ग्राहकों को दूध पहुंचा सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अवसर दौरान भी डेयरी व दूध की अन्य दुकानें बंद रहेंगी, सिर्फ दूध वाले घर-घर पहुंचकर ही दूध की सप्लाई दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 7:00 बजे तक न्यूज पेपर के हाहाकर अखबार बांट सकेंगे।

इसके साथ ही जो लोग जिले के बाहर गए हुए हैं और वह वापस गुरदासपुर शहर या जिले में अपने घर जाना चाहते हैं तो उनको सिर्फ एक बार बाहर से गुरदासपुर जिले में आने की अनुमति होगी। अगर उनको कोई रोकता है तो वह इस संबंध में संबंधित एसडीएम डीएसपी व अन्य अधिकारियों से संपर्क करके इजाजत ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अभी तक किसी भी और व्यक्ति को कर्फ्यू में राहत देने का कोई ऐलान नहीं किया गया और आने वाले समय में लोगों की सुरक्षा व  जरूरत के मद्देनजर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वह किसी भी घबराहट में ना आएं और प्रशासन उनकी हर जरूरत व परेशानी का पूरा पूरा ध्यान रखेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News