भड़केगी महंगाईः पैट्रोल 83,डीजल 74 रुपए होगा!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 11:33 AM (IST)

जालन्धर (नरेश कुमार): पैट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों के बीच एक बुरी खबर है। कच्चे तेल की कीमतें 2018 के अंत तक 80 डालर के पास पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो देश में पैट्रोल के दाम 10 रुपए लीटर और डीजल के 7 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं। फिलहाल दिल्ली में पैट्रोल के दाम 73.83 रुपए व डीजल के दाम 64.69 रुपए प्रति लीटर हैं। कच्चा तेल महंगा हुआ तो दिल्ली में पैट्रोल के दाम 83 रुपए व डीजल के दाम 74 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं। पंजाब में कर ज्यादा होने के कारण पैट्रोल 90 रुपए तक प्रति लीटर तक पहुंच सकता है। 


केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल पर 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए की एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है। यदि कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं तो सरकार को अपनी ड्यूटी में कमी करनी पड़ेगी। यदि सरकार ने यह कमी न की तो इसका सीधा बोझ आम जनता पर आएगा और पैट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं। 


दोगुने हुए कच्चे तेल के दाम
कच्चे तेल के दाम जून, 2016 के स्तर से दोगुना हो चुके हैं। जून, 2016 में कच्चे तेल के दाम 35 डालर प्रति बैरेल तक पहुंच गए थे जबकि 2 अप्रैल का ब्रैंट क्रूड का दाम 69.80 डालर प्रति बैरेल तक पहुंच गया है। लिहाजा तेल कम्पनियां लगातार पैट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा कर कच्चे तेल पर होने वाले खर्च की भरपाई कर रही हैं लेकिन सरकार द्वारा जनता को राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कटौती नहीं की जा रही। पिछले 4 साल में पैट्रोल व डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। अप्रैल, 2014 में डीजल की कीमतें 55.49 रुपए प्रति लीटर थीं जबकि उस समय कच्चे तेल का दाम 106 डालर प्रति बैरेल था। अब कच्चे तेल का दाम 70 रुपए प्रति बैरेल पहुंचने पर भी डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है और डीजल की कीमतें बढ़ कर 64.58 रुपए पहुंच चुकी हैं। जबकि इस दौरान पैट्रोल की कीमतों में भी करीब डेढ़ रुपए प्रति लीटर वृद्धि हुई है। यह वृद्धि सरकार द्वारा लगाए गए कर के कारण हुई है।

 

दोगुने हुए कच्चे तेल के दाम
कच्चे तेल के दाम जून, 2016 के स्तर से दोगुना हो चुके हैं। जून, 2016 में कच्चे तेल के दाम 35 डालर प्रति बैरेल तक पहुंच गए थे जबकि 2 अप्रैल का ब्रैंट क्रूड का दाम 69.80 डालर प्रति बैरेल तक पहुंच गया है। लिहाजा तेल कम्पनियां लगातार पैट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा कर कच्चे तेल पर होने वाले खर्च की भरपाई कर रही हैं लेकिन सरकार द्वारा जनता को राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कटौती नहीं की जा रही। पिछले 4 साल में पैट्रोल व डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं।  अप्रैल, 2014 में डीजल की कीमतें 55.49 रुपए प्रति लीटर थीं जबकि उस समय कच्चे तेल का दाम 106 डालर प्रति बैरेल था। अब कच्चे तेल का दाम 70 रुपए प्रति बैरेल पहुंचने पर भी डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है और डीजल की कीमतें बढ़ कर 64.58 रुपए पहुंच चुकी हैं। जबकि इस दौरान पैट्रोल की कीमतों में भी करीब डेढ़ रुपए प्रति लीटर वृद्धि हुई है। यह वृद्धि सरकार द्वारा लगाए गए कर के कारण हुई है।

 

 

Naresh Kumar