कोरोना टेस्ट कराने के लिए लाया भगौड़ा अस्पताल से हुआ फरार

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 11:51 AM (IST)

भुलत्थ(रजिन्दर): सुभानपुर पुलिस द्वारा कोरोना टैस्ट करवाने के लिए भुलत्थ अस्पताल में लाया गया भगौड़ा व्यक्ति टैस्ट करवाते समय अस्पताल से फरार हो गया। बता दें कि सुभानपुर थाने की पुलिस ने धर्मेंद्र निवासी आलमपुर बका थाना करतारपुर, हाल निवासी लड़ोई थाना भोगपुर को 9 जून को काबू किया था। इस व्यक्ति पर चार राज्यों के पुलिस थानों में 14 मामले चल रहे थे। पुलिस ने इस व्यक्ति को जेल भेजने के लिए इसका कोरोना टैस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट 14 जून को पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद इस भगौड़े व्यक्ति को पहले आइसोलेशन सैंटर कपूरथला और बाद में जालंधर के आइसोलेशन सैंटर में रखा गया था, जिसे अब जेल भेजा जाना था। इसीलिए इस व्यक्ति को कोरोना टैस्ट के लिए बुधवार सुभानपुर पुलिस की ओर से भुलत्थ अस्पताल लाया गया था। जो पेशाब करने का कह कर अस्पताल के बाथरूम में गया और शीशा तोड़ कर पिछले रास्ते से फरार हो गया। उसकी खोज में भुलत्थ और सुभानपुर पुलिस जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक इस मामले संबंधी भुलत्थ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

Edited By

Sunita sarangal