9वें कोरोना मृतक का पटवारी करतार ने किया संस्कार

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 11:06 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): कोविड-19 की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए सतपाल व अर्जुन का एक बार फिर से पटवारी करतार सिंह ने अंतिम संस्कार किया है। इन संस्कारों के बाद करतार की तरफ से किए गए मृतकों के संस्कार की गिनती 9 तक पहुंच गई है। इससे पहले इसी पटवारी ने श्री हरिमन्दिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह खालसा, निगम के एसई जसविन्दर सिंह, मिथुन स्वामी, अढाई महीने के बच्चे आदित्य, शाल व्यापारी विमल मेहरा, आठ महीने के बच्चे सुखदीप व अन्य का अंतिम संस्कार किया था। 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी शमशानघाट में नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा की निगरानी में सतपाल व अर्जुन का अंतिम संस्कार किया गया और इस अवसर पर दोनों मृतकों के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे। संस्कार के दौरान तहसीलदार के ड्राइवर तरजीत सिंह ने भी योगदान दिया। नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि जो व्यक्ति कोरोना की चपेट में आकर मौत का शिकार होता है उनका प्रशासन की निगरानी में ही अंतिम संस्कार किया जाता है, क्योंकि संस्कार करने वाले व्यक्ति को पी.पी.ई. किट पहनना जरुरी होता है और सेहत विभाग की तरफ से जारी अन्य निर्देशों का भी पालन करना जरूरी होता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News