Jaswinder Bhalla : आज हर आंख नम कर गया सबको हंसाने वाला, पंचतत्व में विलीन हुआ कॉमेडी किंग
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 01:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर कॉमेडियन किंग जसविंदर भल्ला का आज मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वह आज पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। कॉमेडी किंग को श्रद्धांजलि देने वाली आज हर आंख नम है। इस दौरान उनको अंतिम विदाई देने के समय नीरू बाजवा, गिपी ग्रेवाल, अमरनूरी, तानिया गिल, एमी विर्क, गुरप्रीत घुग्गी फिल्मी कालकार, हस्तियां पहुंची हैं। इससे पहले घर के अंदर मृतक देह लाई गई थी जहां फिल्मी कलाकार, हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किए। उनका हर कोई करीबी व रिश्तेदार श्मशानघाट में पहुंचे हुए हैं। इस अंतिम विदाई दौरान सी.एम. मान ने उनकी याद में कुछ देर मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि लोकप्रिय पंजाबी अभिनेता और हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह निधन हो गया था। जसविंदर भल्ला पिछले कई दिनों से बीमार थे, जिसके चलते उनका मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। जसविंदर भल्ला ने 65 वर्ष की आयु में फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। 'चाचा चतरा' के किरदार से मशहूर हुए और सबको हंसाने वाले जसविंदर भल्ला के निधन की खबर सुनकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
बता दें कि जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के एक छोटे से कस्बे दोराहा में हुआ था। उनके पिता बहादुर सिंह भल्ला एक शिक्षक थे, जिसकी वजह से वे पढ़ाई में होशियार थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दोराहा से प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने 1982 में बीएससी (कृषि) ऑनर्स और 1985 में पीएयू से एमएससी (विस्तार शिक्षा) की डिग्री प्राप्त की। बाद में उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय से पीएचडी की।
दुल्ला भट्टी’ से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत
‘मेल करादे रब्बा’, ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘चक दे फट्टे’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘डैडी कूल मुंडे फूल’ जैसी फिल्मों से फिल्म जगत में मशहूर हुए जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को दोराहा, पंजाब में हुआ था। जसविंदर भल्ला का विवाह परमदीप भल्ला से हुआ, जो फाइन आर्ट्स की अध्यापिका हैं। उनके बेटे का नाम पुखराज भल्ला है, जो 2002 से ‘छनकाटा ’ में भी दिखाई दिए। जसविंदर भल्ला को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में हास्य कलाकार के रूप में जाना जाता है। वे मुख्य रूप से अपने कार्यक्रम ‘छनकाटा’ और किरदार ‘चाचा चतरा’ के लिए मशहूर हुए। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ से की थी और उसके बाद कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया।
इन फिल्मों में किया काम
जसविंदर भल्ला ने ‘महौल ठीक है’, ‘जीजा जी’, ‘जिन्ने मेरा दिल लुटिया’, ‘पावर कट’, ‘कबड्डी इक वार फिर’, ‘आपां फिर मिलांगे’, ‘मेल करादे रब्बा’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘जट्ट एंड जूलियट 2’, ‘जट्ट एयरवेज़’, ‘वेख बरातां चल्लियां’, ‘बैंड बाजे’, ‘गोलक बुगनी बैंक ते बटुआ’, ‘मैरेज पैलेस’, ‘नौकर वहूटी दा’ जैसी फिल्मों में शानदार किरदार निभाए। उन्होंने कहा था कि उनकी फिल्में हमेशा सामाजिक बुराइयों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, नशाखोरी और बेरोजगारी को उजागर करती हैं। उन्हें कई श्रेष्ठ पंजाबी कॉमेडियन अवॉर्ड्स मिले और उनकी डायलॉग डिलीवरी को सबसे तेज और असरदार माना जाता है।
कॉमेडी करियर
जसविंदर भल्ला ने आज़ादी दिवस और गणतंत्र दिवस परफॉर्मेंस से अपने हास्य सफर की शुरुआत की। उन्हें और उनके दो साथियों को 1975 में ऑल इंडिया रेडियो के लिए चुना गया। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान भी वे कार्यक्रमों में हास्य प्रस्तुतियां देते थे। उन्होंने 1988 में बाल मुकुंद शर्मा के साथ ऑडियो कैसेट ‘छणकाटा’ से पेशेवर करियर की शुरुआत की। अपनी कला का लोहा मनवाने के साथ-साथ जसविंदर भल्ला ने पंजाबी सिनेमा की तरक्की में भी बड़ा योगदान दिया। उनके फिल्मी करियर की असली शुरुआत ‘महौल ठीक है’ (1999) से मानी जाती है, जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए, जो दर्शकों के दिलो-दिमाग में आज भी बसे हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here