गुरु नगरी में आज से G-20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत, सभी तैयारियां मुकम्मल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 10:59 AM (IST)

अमृतसर (बाठ): गुरु नगरी में  आज से जी-20 शिखर सम्मेलन जोकि भारत के ऐतिहासिक और धार्मिक शहर अमृतसर में हो रहा हैं, की तैयारियां पूरी तरह मुकम्मल हैं। भारत सरकार ने बहुत पहले ही पंजाब सरकार को इस कन्वेंशन की जानकारी दे दी थी और इसके लिए 100 करोड़ की राशि भी जारी कर दी गई थी। जी-20 शिखर सम्मेलन 15 से 17 मार्च तक शहर में होगा।

शिखर सम्मेलन में G-20 से संबंधित 28 देशों के लगभग 55 प्रतिनिधि भाग लेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सेमिनार, प्रदर्शनियां और विभिन्न कार्यकारी समूह की बैठकें शामिल होंगी। G-20 के सभी सदस्य एक साथ बैठेंगे और विचार करेंगे कि G-20 देशों के युवाओं के भविष्य के लिए क्या कर सकता है। शिखर सम्मेलन में पैनल चर्चा को चार चरणों में बांट गया है।

इनमें 'सवाल-जवाब' भी साथ-साथ चलेंगे। भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों के अलावा पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. जसपाल सिंह और विदेशी मेहमान मुख्य वक्ता में शामिल होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila