G-20 सम्मेलन: पंजाब पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 11:13 AM (IST)

अमृतसर : जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहे अमृतसर शहर के लिए एक सम्मान की बात है। 15 मार्च से अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। विदेशों से आने वाले सभी डेलीगेट अलग-अलग दिनों के दौरान श्री हरिमंदिर साहिब, जलियांवाला बाग, किला गोबिंदगढ़, खालसा कॉलेज, साढ़ा पिंड जाएंगे। जिस दौरान आम पब्लिक को किसी तरह की भी ट्रैफिक समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक रूट जारी किया गया है। यह जानकारी डी.सी.पी. लॉ एंड आर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने दी।

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से होटल रेडिसन ब्लू से गुमटाला बाईपास होते हुए रियाल्टो चौक से कस्टम चौक व टी-प्वाइंट बसंत एवेन्यू नजदीक सुख सागर अस्पताल से रतन सिंह चौक व होटल ताज स्वर्णा तक रूट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त होटल रेडिसन ब्लू से गुमटाला बाईपास होते हुए साड़ा पिंड व खालसा कॉलेज से इंडिया गेट बाईपास छहर्टा चौक से खंडवाला चौक व खालसा कॉलेज तक का रूट बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त श्री हरिमंदिर साहिब से किला गोबिंदगढ़ जाते हुए होटल रेडिसन ब्लू से गुमटाला बाईपास से रियाल्टो चौक व अशोका चौक से भंडारी पुल से हाल गेट से जलियांवाला बाग, श्री हरिमंदिर साहिब तक के रास्ते को रूट में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त अकेला गोबिंदगढ़ जाते हुए श्री हरिमंदिर साहिब से सकत्तरी गेट व हाथी गेट से परशुराम चौक, लोहगढ़ चौक से किला गोबिंदगढ़ तक का रूट रिजर्व रखा गया है।

उन्होंने पब्लिक से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान पब्लिक पुलिस व सिविल प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि जी-20 सम्मेलन को कामयाब किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि आपात स्थिति में एमरजैंसी वाइकल, एंबुलैंस, फायर ब्रिगेड को हर संभव रास्ता दिया जाएगा। ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए 550 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो शहर के अलग-अलग प्वाइंटों पर तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि अमन कानून की स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा शहर के गुंडा तत्वों पर अपनी पहली नजर रखी हुई है, किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila