गड़करी ने पंजाब में 746 करोड़ रुपए की दो सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 04:13 PM (IST)

जालंधर,फगवाड़ा (जलोटा).  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को पंजाब में 746 करोड़ रुपए की दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।  इनमें 581 करोड़ रुपए की लागत से 67.64 किलोमीटर लंबी बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब-नैना देवी सड़क का उन्नयन और 165 करोड़ रुपए की लागत से फगवाड़ा शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (एनएच -44) पर 2.555 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड संरचना और वाहनों का अंडरपास का निर्माण शामिल है।  इन परियोजनाओं से पर्यटन, सुरक्षित यात्रा, यात्रा के समय में कमी के साथ-साथ आर्थिक गतिविधि और रोजगार के साधन से स्थानीय लोगों लाभवांवित होंगे।

इस मौके पर गड़करी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब में सड़कों का जाल बिछाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में शाहपुर कंडी प्रोजेक्ट का निर्मार्ण कार्य जारी है। इस प्रोजेक्ट पर से 906 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा वहीं ब्यास का पानी पाकिस्तान को जाने पर भी रोक लग सकेगी। पाकिस्तान लाहौर बस के बारे में उन्होंन बताया कि इस बस सेवा को फिलहाल जारी रखा जाएगा। देश के बड़े प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुरूग्राम से मुंबई तक 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण होने से यह दिल्ली से मुबई तक दूरी 12 घंटे में तय कर ली जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News