जुआ खेलने का शौक रखने वाले हुए समझदार, पुलिस रेड से बचने का ढूंढा यह तारीका
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 12:42 PM (IST)

लुधियाना : इस समय शहर में जुआ खिलाने वाले समझदार हो गए हैं। उनकी तरफ से पुलिस रेड से बचने के लिए समय के अनुसार नए तरीके ढूंढे जा रहे हैं। अब ज्यादातर जुआ खिलाने वाले घरों की बजाय होटल मालिकों से सैटिंग कर जुए का खेल खिला रहे है, ताकि पुलिस उन तक पहुंच न सके।
पंजाब केसरी टीम ने जब इस संबंधी इंवैस्टीगेशन की तो सामने आया कि जो लोग जुआ खेलने का शौक रखते हैं, उन्हें पुलिस रेड का डर लगता है, इसलिए ज्यादातर जुआरी पहले शहर से बाहर जुआ खेलने जाने लग पड़े थे लेकिन अब इन्हीं में से निकले कुछ समझदारों की तरफ से शहर के कई होटलों के मालिकों से सैटिंग की गई है। उनकी तरफ से कमरा किराए पर लेकर जुआ खिलाया जाता है और इस बात की गारंटी दी जाती है कि पुलिस रेड नहीं होगी।
कई गुणा वसूला जाता है रूम रैंट, पहले लिए जाते आई.डी. प्रूफ
जुआ खेलने के लिए कमरा देने वालो की तरफ से शर्त के अनुसार रूम रैंट कई गुणा वसूला जाता है। वहीं उनकी तरफ से बाहर से कोई भी खाने का सामान न मंगवाने की बात कही जाती है। इसके अलावा जो सभी को जुआ खिलाने लाता है, उसी के मोबाइल में सभी के आई.डी. प्रूफ होने अनिवार्य हैं ताकि जरूरत पड़ने पर होटल मालिक को तुरंत दिए जा सकें।
गैस्ट हाऊसों में भी चलता है जुआ
शहर के कुछ नामी लोगों द्वारा अपने गैस्ट हाऊस बनाए गए है जहां पर जुआ और अय्याशी खुलकर करवाई जाती है। अगर पुलिस कर रिकार्ड खंगाला जाए तो आज तक एक भी गैस्ट हाऊस पर पुलिस ने दबिश नहीं दी है।
फैस्टीवेल सीजन से पहले पुलिस ने कसी कमर
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फैस्टीवल सीजन से पहले जहां शहर में जगह-जगह पर कारोबारी ताश खेलते हैं, वहीं अंदरूनी शहर के थानों की फोर्स ने कमर कस ली है। सूत्रों की मानें तो पुलिस इलाकों में गश्त कर जानकारी जुटा रही है कि कहां पर अवैध कारोबार हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here