खाने में Chicken मांग रहे जेल में बैठे Gan'gsters, सब कुछ बैठे हैं छोड़, पढ़ें ये पूरी खबर
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:30 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_29_220729763punjabjail.jpg)
बठिंडा (विजय वर्मा) : जेल में चिकन खाने एवं मुलाकात को रिकार्ड न किए जाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से भूख हडताल पर बैठे गैंगस्टर गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा, गुरप्रीत सिंह का सोमवार को सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया गया। दोनों गैंगस्टरों को पुलिस सुरक्षा तले सिविल अस्पताल में लाया गया। वहीं जिला प्रशासन एवं जेल प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है कि दोनों गैंगस्टर अपनी भूख हडताल खत्म कर दें।
बताते चलें कि आपराधिक केसों के तहत पिछले लंबे समय से केंद्रीय जेल के हाई सुरक्षा जोन में बंद गैंगस्टर गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा, गुरप्रीत सिंह ने जेल प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें खाने में चिकन दिया जाए और उनके परिजनों से जो फोन पर बातचीत करवाकर मुलाकात करवाई जाती है, उसको रिकार्ड न किया जाए। दोनों गैंगस्टरों की उक्त मांगों को लेकर जेल प्रशासन ने अपने आला अधिकारियों को आवगत करवा दिया था। लेकिन 22 जनवरी से दोनों गैंगस्टरों ने अपनी मांगों को लेकर भूख हडताल शुरू कर दी थी जिस के चलते अब 15 दिनों से उपर समय होने पर दोनों की सेहत को लेकर जेल प्रशासन भी चिंता में है और लगातार जेल अस्पताल के डाक्टर भी दोनों की जांच कर रहे है। सोमवार को जेल प्रशासन द्वारा पुलिस सुरक्षा तले दोनों गैंगस्टरों का मेडिकल करवाने के लिए उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों का मेडिकल हो जाने के बाद उन्हें वापिस जेल ले जाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here