लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 12:08 PM (IST)

कपूरथला/सुल्तानपुर लोधी (भूषण/सोढी/धीर/तिलकराज): सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में गत दिनों हुई लूटपाट और चोरी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए चलाई विशेष मुहिम के तहत पुलिस कप्तान (जांच) कपूरथला हरविंद्र सिंह व उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी डा. मनप्रीत शींहमार के दिशा-निर्देशों पर मुख्य अधिकारी थाना तलवंडी चौधरियां एस.आई. यादविंद्र सिंह को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई, जब ए.एस.आई. गुरमेल सिंह की अध्यक्षता में बस स्टैंड बूलपुर में स्पैशल नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली की लूट और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला 7-8 नौजवानों का गैंग एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। 

जिस पर थाना तलवंडी चौधरियां में केस दर्ज कर एस.आई. यादविंद्र सिंह की उपस्थिति में तुरंत रेड की, जहां उक्त गैंग के सदस्य नछत्तर सिंह उर्फ जोधा पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी गांव अमानीपुर, रजिंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र रामू निवासी बूलपुर, जोबनप्रीत सिंह पुत्र बेदी गांव कालरु, गुरविंद्र सिंह उर्फ रोबिन पुत्र जसपाल निवासी कालरु को मौके पर 1 देसी (कट्टा) पिस्तौल, 3 जाली पिस्तौल, 2 कारतूस सहित 5 चोरीशुदा मोबाइल फोन, 3 चोरी की बाइक, 2 बैटरियों सहित गिरफ्तार किया गया, जिनका मुख्य आरोपी व मास्टर माइंड गगनदीप सिंह उर्फ जट्ट पुत्र सुच्चा सिंह निवासी शिकारपुर और कालू पुत्र नामालूम निवासी बूलपुर, मौके से फरार हो गया है।

मास्टर माइंड गगनदीप सिंह उर्फ जट्ट द्वारा कुछ महीने पहले गाजीपुर मोड़ सुल्तानपुर लोधी से एक बुजुर्ग पर तलवार से हमला कर मोटरसाइकिल छीन लिया था। इस संबंधी मामला थाना सुल्तानपुर लोधी दर्ज रजिस्टर है। इसमें यह जमानत पर चल रहा था, जिसको उक्त मामले में जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ जारी है। दौरान पूछताछ इनसे कुल 23 वारदातों का खुलासा हुआ है।

गैंग ने इन वारदातों को दिया अंजाम

गांव जांगला में एक प्रवासी मजदूर से मोबाइल फोन छीनना, गांव डौला से प्रवासी मजदूर से मोबाइल छीनना, गांव सवाल से एक मोबाइल पर पैसे छीनने, गांव भुलाणा से एक मोबाइल छीनने, गांव कालरू से मोबाइल छीनने, गांव अमरकोट से प्रवासी मजदूर का मोबाइल छीनने, गांव अमानीपुर स्कूल में से सामान चोरी करने, लोहियां चूंगी सुल्तानपुर लोधी से एक प्रवासी मजदूर का मोबाइल फोन छीनने, निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी से एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने, गांव समाधा स्कूल टिब्बा के सी.सी.टी.वी. कैमरे तोड़ कर एल.ई.डी. चोरी करने की कोशिश की और इनकी ओर से 10 सब डिवीजन कपूरथला और कुछ शाहकोट के एरिया में करनी पड़ी है, जिसमें अधिक प्रवासी मजदूरों से मोबाइल फोन छीने हुए।

इसके अलावा सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा साहिब और अन्य पार्किंग में से 5 मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल चोरी किए गए थे, जिनकी नम्बर प्लेटें उतार कर लूटपाट को अंजाम देने के लिए गैंग द्वारा इस्तेमाल किए जाते थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash