पंजाब में बड़ी वारदात, बंद कोठी में 5 नौजवानों ने विवाहिता से किया गैंगरेप

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 03:44 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): यहां थाना दाखा अधीन पड़ते गांव मंड्यानी के 3 और गांव भनोहड़ के 2 नौजवानों ने एक एन. आर. आई की कोठी में विवाहिता  के साथ गैंगरेप किया। जानकारी के अनुसार मेहंदी लगाने वाली विवाहिता लड़की की फेसबुक पर जसकरन उर्फ जस्सा उर्फ मनी नामक व्यक्ति के साथ दोस्ती हुई और उसने अपनी भतीजी के विवाह पर मेहंदी लगवाने के लिए उसके साथ संबंध कायम किए।

18 दिसंबर को शाम 7.30 बजे पीड़ित लड़की का पति उसे एम. बी. डी मॉल के पास मनी की गाड़ी में बिठा कर आया और गाड़ी में उसका दोस्त वरिन्दर उर्फ विक्की भी बैठा था। यह दोनों विवाहिता को मंड्यानी गांव अमरीका रहते एन. आर. आई की बंद कोठी में ले गए, जहां उसके 3 और दोस्त सुखविन्दर सिंह मंड्यानी, तलजिन्दरदीप सिंह और खुशदीप सिंह निवासी भनोहड़ बैठे थे।

सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसकी मारपीट करके उसका मोबाइल छीन लिया और रात करीब 1.30 बजे उसे एम. बी. डी. मॉल, लुधियाना के पास उतार कर फ़रार हो गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत लुधियाना कमिशनरेट के पास की, जिसकी सूचना डी.एस. पी गुरबंस सिंह बेस को दी गई। पीड़िता का सिविल अस्पताल लुधियाना में मैडीकल करवाया गया और फारैंसिक टीम बुला कर सारी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भंगू ने बताया कि रेप के दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस की टीमें भेज दीं गई हैं और जल्दी ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News