पंजाब में गैंगवार : कुख्यात गैंगस्टर की गोलियां मार कर हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:40 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अमृतसर में गोल्डन टैंपल के समीप स्थित काठियावाला बाजार में आज गैंगवार हुई, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि गैंगस्टर सोनू मोटा को पूर्व पार्षद गुरदीप पहलवान के बेटे अभिराज सिंह ने गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा। फिलहाल थाना कोतवाली की पुलिस ने अभिराज व उसके अज्ञात साथियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
आज दोपहर गैंगस्टर रवनीत सिंह सोनू मोटा एक्टिवा पर गुरुद्वारा साहिब से वापिस लौट रहा था कि रास्ते में काठियावाला बाजार के समीप दो बाइक पर सवार, दो नकाबपोश युवक आए और सोनू मोटा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। करीब 5 गोलियां लगने के बाद वह खून से लथपथ वहीं गिर गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर घावों को ताव न सहता हुआ रवनीत सिंह दम तोड़ गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ए.डी.सी.पी.-1 विशाल जीत सिंह व ए.सी.पी. जसपाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।