गैंगस्टर रणदीप खरौड़ के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी की पोल खुली: चीमा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 07:43 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पचार हजार के ईनामी बदमाश को कांग्रेस में शामिल करके यह साफ हो गया है कि कांग्रेस भी अपराधियों को संरक्षण दे रही है।नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा कांग्रेस पर प्रहार करते हुए आज यहां कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी परनीत कौर ने एक गैंगस्टर रणदीप खरौड़ के साथ मंच सांझा करके बता दिया है कि उनकी असलियत क्या है। पिछली अकाली सरकार की तरह ही मौजूदा सरकार भी अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

कांग्रेस सरकार भी राजनीति का अपराधीकरण कर रही है जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत बहुत दयनीय बनी चुकी है तथा राजनीतिक संरक्षण की वजह से गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं। कांग्रेस सरकार में अपराधियों को नेताओं की सरपरस्ती मिली हुई है, इसलिए खूंखार अपराधियों में कानून का बिलकुल भी डर नहीं है। एक गैंगस्टर जिसके ऊपर डकैती, उगाही, कत्ल जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और उस पर पचास हजार रुपए का इनाम है, उसको कांग्रेस में शामिल किया जाना शर्मनाक है। कांग्रेस की इस हरकत से पंजाब में लोगों के बीच भय का माहौल बन गया है।  

Vaneet