पंजाब का ये गांव बना Gangland! तीन गाड़ियों में आए बदमाशों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 06:00 PM (IST)
जीरा : जीरा में एक बार फिर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। ताजा मामला जीरा के नूरपुर माछियां गांव से सामने आया है, जहां कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा एक परिवार पर उस समय गोलियां चला दी गई जब परिवार गांव में बने किसी धार्मिक स्थल से माथा टेककर घर लौट रहा था। परिजनों को माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से मिले हुए गनमैन द्वारा गोली चलाए जाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल जीरा में उपचाराधीन गुरजंट सिंह ने बताया कि वह खेती करता है और कल वह जीरा के गांव नूरपुर माछीवाड़ा में एक धार्मिक स्थान पर माथा टेककर लौट रहा था। उस समय तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर आए हथियारों से लैस हमलावरों ने उस पर सीधे गोलियां चला दी। उसकी जान बचाने के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा मिले गनमैन ने भी हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चला दी, इससके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
दूसरी ओर जानकारी देते हुए कांस्टेबल सिमरनजीत सिंह ने बताया कि वह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर नौकरी कर रहा है और हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए उसकी ड्यूटी गुरजंट सिंह के बेटे और बहू की सुरक्षा के लिए लगी हुई है। उसने बताया कि गत शाम जब यह परिवार माछीवाड़ा से धार्मिक स्थल पर माथा टेककर लौट रहा था तो अचानक कुछ लोगों द्वारा उन पर गोलियां चला कर हमला कर दिया गया। इस दौरान उसने अपनी ड्यूटी निभाते हुए जवाबी फायरिंग की और हमलावर मौके से फरार हो गए।
क्या कहना है पुलिस का
मामले की जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. थाना सदर जीरा बलजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही मामले संबंधी जानकारी मिली तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से कई खोल बरामद हुए हैं। इस फायरिंग के दौरान गनमैन द्वारा चलाई गई गोली हमलावरों के एक आदमी को लगी है। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here