फैक्टरियों से कपड़ा चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 21 थान बरामद, 1 आरोपी काबू
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 08:51 PM (IST)

लुधियाना (राज): फैक्टरियों में कपड़ा चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्यों को थाना टिब्बा की पुलिस ने काबू किया है। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद साहिबाज अयूबा है। उससे 21 थान कपड़े के बरामद हुए हैं जबकि उसके बाकी फरार साथी रिजवान, बगर, और संधू हैं। पुलिस आरोपियों पर केस दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
एस.आई. कुलविंदर सिंह के मुताबिक वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी कपड़ा चोरी करने के आदी है जोकि चोरीशुदा कपड़ा मोहम्मद साहिबाज अयूबा के गोदाम में छुपाकर रखते हैं। पुलिस ने छापेमारी कर अयूबा के गोदाम से चोरीशुदा 21 थान कपड़े के बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद साहिबाज अयूबा को काबू कर लिया है जबकि आरोपी रिजवान, बगर व संधू अभी फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।