गैंगस्टर अमना व उसका साथी गिरफ्तार, दिल्ली से ट्रेन के जरिए ला रहे थे हैरोइन की खेप

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 08:18 PM (IST)

बठिंडा(विजय): जिला पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पुलिस ने चर्चित गैंगस्टर विक्की गौंडर के साथी गैंगस्टर अमनदीप सिंह अमना व उसके एक साथी लखविंद्र सिंह उर्फ लक्खा को गिरफ्तार कर उनसे 150 ग्राम हैरोइन बरामद की। दोनों आरोपी दिल्ली से उक्त हैरोइन लेकर ट्रेन के जरिए बठिंडा पहुंचे थे। शुकवार सुबह सीआईए स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन नजदीक माल गोदाम रोड से गैंगस्टर अमना व उसके साथी को हिरासत में लेकर करीब 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिनके खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बता दें कि अमनदीप सिंह उर्फ अमना वासी गांव गंगा के खिलाफ राजस्थान में बैंक डकैती के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि पंजाब में लूटपाट, हत्या असला एक्ट समेत विभिन्न मामले दर्ज है जबकि दिसंबर 2017 में गांव गुलाबगढ़ में मारे गैंगस्टरों के साथ मिलकर आरोपी अमना ने राजस्थान के पीलीबंगा में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। जबकि उसके साथी लक्खा पर एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं।

सीआईए-2 इंचार्ज एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि शुकवार सुबह एएसआई अमरिंदर सिंह की टीम रेलवे स्टेशन के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन से निकलकर माल गोदाम वाली साइड जा रहे आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ अमना व उसका साथी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और वहां से भगाने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम को शक होने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से करीब 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिनके खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त हैरोइन वह दिल्ली से लेकर आए थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेशकर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
 

Vaneet