अमृतसर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गैंगस्टर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 01:53 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रूबलप्रीत उर्फ रूबल नामक गैंगस्टर को गिरफ़्तार कर लिया है। रूबल तरनतारन का रहने वाला बताया जा रहा है और वह पुलिस को वांछित था। 

रूबल की गिरफ़्तारी के बाद उसका परिवार मीडिया के सामने आ गया है। उसकी माता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रूबल कोई बदमाश या गैंगस्टर नहीं ही, पुलिस जान-बूझकर उसे गैंगस्टर के तौर पर पेश कर रही है। उन्होंने बताया कि गोइंदवाल साहिब में सरपंची को लेकर लड़कों में झगड़ा ज़रूर हुआ था, जहां गोली भी चली थी लेकिन पुलिस जानबूझ कर उनके बेटे को गैंगस्टर के तौर पर पेश कर रही। रूबल की माता ने कहा कि वह ख़ुद रूबल को पुलिस के सामने पेश करने वाले थे लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे गिरफ़्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News