CIA स्टाफ को मिली बड़ी सफलता, Gangster गगनदीप के 2 साथी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 01:08 PM (IST)

मोगा(आजाद) : गलत अनसरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब सी.आई.ए. स्टाफ मोगा ने दो व्यक्तियों को असले समेत काबू किया।

इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि जब सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के इंचार्ज इंस्पैक्टर किक्कर सिंह की अगुवाई में सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार पुलिस पार्टी समेत भिंडरकलां के पास जा रहे थे, तो उनको जानकारी मिली कि मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू निवासी गांव भिंडरखुर्द, प्रेमजीत सिंह उर्फ प्रेमा निवासी धर्मकोट गैंगस्टरों को नाजायज असला सप्लाई करते हैं तथा आज वह अपने मोटरसाइकिल पर गांव लोहगढ़ से गांव भिंडरकलां को आ रहे हैं, जिस पर उन्होंने पुलिस पार्टी समेत नाकाबंदी करके मोटरसाइकिल सवार को दोनों को रोक लिया तथा तलाशी लेने पर उनसे 32 बोर के तीन देसी पिस्तौल तथा 6 कारतूस बरामद किए गए, जिनके खिलाफ थाना धर्मकोट में मामला दर्ज कर लिया गया है।

सी.आई.ए. इंचार्ज किक्कर सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार द्वारा माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि कथित आरोपियों के संबंध कौन से गैंगस्टरों या गलत अनसरों के साथ हैं, जल्दी ही अहम खुलासे होने की संभावना है।
 

Content Writer

Vatika