पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के 2 साथी हथियार समेत गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 05:45 PM (IST)

पटियाला (जगदेव): पटियाला पुलिस की तरफ से सोमवार को गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के 2 साथियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों से एक 32 बोर पिस्तौल, 2 मैगजीन, 14 रौंद, 315 बोर पिस्तौल, 2 कारतूस जीवित और नाभा से छीनी स्विफ्ट कारण बरामद की है।

इस बारे में जानकारी देते पटियाला के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा नाभा जेल में बंद है परन्तु वह अपने गिरोह की अपराधिक गतिविधियों को सक्रिय करने की कोशिश में है, जिस वजह उसके उक्त साथियों को काबू किया गया है। पकड़े गए मुलजिमों की पहचान गगनदीप गग्गी लाहौरिया और कुलवंत सिंह जग्गू के तौर पर की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News