फिरौती के लिए जेल से ही घंटी बजाता था गैंगस्टर, वसूली करने गई मां अस्ले समेत गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 10:59 AM (IST)

मोगा(आजाद): जिला पुलिस ने गिल रोड लुधियाना पर स्थित एक फाइनांस कंपनी से फरवरी 2020 में अपने साथियों समेत करोड़ों रुपए का 30 किलो सोना लूटकर ले जाने वाले गैंगस्टर को फिरौतियां मांगने के मामले में नामजद करके उसकी मां समेत 3 व्यक्तियों को काबू किया है। उक्त गैंगस्टर फिलहाल अमृतसर जेल में बंद है। 

थाना सिटी साऊथ मोगा ने थानेदार मनजीत सिंह की शिकायत पर गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ जज, उसकी मां स्वर्णजीत कौर निवासी फिरोजपुर, हरप्रीत सिंह निवासी गांव भंबा-लंडा (फिरोजपुर), अमनदीप सिंह निवासी गांव चूहड़चक्क व 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना सिटी साऊथ के प्रभारी संदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए बहोना चौक मोगा के पास जा रहे थे, तो उनको सूचना मिली कि गगनदीप सिंह उर्फ गगन जो लुधियाना में गिल रोड मोगा पर स्थित इंडिया इंफोलाइन फाइनैंस लिमिटेड से करोड़ों का 30 किलो सोना लूटकर ले गया था, को पुलिस ने 13 मार्च 2020 को गिरफ्तार किया था। इस समय वह अमृतसर की सैंट्रल जेल में बंद है। वह जेल से ही लोगों को फिरौती के लिए फोन करके डरा व धमका रहा है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। 

रविवार को उसकी माता स्वर्णजीत कौर व दोस्त हरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह और 2 अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति स्काॢपयो में फिरोजपुर व मोगा में फिरौती वसूलने आ रहे हैं। जिस पर उन्होंने पुलिस पार्टी समेत नाकाबंदी दौरान स्काॢपयो कार को रोका तथा उसमें से स्वर्णजीत कौर, हरप्रीत सिंह तथा अमनदीप सिंह को काबू कर लिया। जबकि 2 अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों से 25 रौंद 32 बोर के बरामद किए। 

गगनदीप जज को अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में गगनदीप सिंह उर्फ जज को भी नामजद किया गया है, जिसको अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। काबू किए गए आरोपियों को आज सहायक थानेदार भलविन्द्र सिंह ने अदालत में पेश किया, अदालत ने उनका 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। फरार हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Vaneet