नहीं होगा इनामी गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का अंतिम संस्कार, पिता ने रखी बड़ी मांग

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 02:55 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): बीते दिनों कोलकाता में मारे गए पंजाब के इनामी गैंगस्टर जयपाल भुल्लर से जुडी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। गैंगस्टर की मौत के बाद अब परिवार ने सरकार के आगे एक मांग रखी है। गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के परिवार वालों ने सरकार से मांग की है जयपाल का पोस्टमार्टम एक बार फिर से किया जाए। गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता भूपिंदर सिंह ने उसका दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है।  गैंगस्टर के पिता ने कहा की बंगाल पुलिस ने उसका फेक एनकाउंटर किया है। उसके शरीर पर कई फ़्रैक्चर है, ऐसे में उसके साथ मारपीट कर एनकाउंटर किया गया है। उनका कहना है कि जब तक जयपाल का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता तब तक परिवार उसका अंतिम संस्कार नही करेगा।  

जानकारी के लिए आपको  बता दें कि पंजाब पुलिस की ओ. सी. सी. यूनिट टीम और कोलकाता की ऐस.टी.ऐफ. टीम की तरफ से पंजाब के दो इनामी गैंगस्टर 
जयपाल भुल्लर और गैंगस्टर जसप्रीत सिंह जस्सी का एनकाउंटर किया गया था। दोनों गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस पिछले लम्बे समय से ढूंढ रही थी। 

फिरोज़पुर का रहने वाला था भुल्लर
गैंगस्टर जयपाल भुल्लर फ़िरोज़पुर का रहने वाला था और जुर्म की दुनिया में काफ़ी बड़ा माना जाता था। गैंगस्टर जैपाल भुल्लर ए-कैटागरी का गैंगस्टर था और पंजाब पुलिस पिछले लम्बे समय से उसकी तालाश कर रही थी। भुल्लर पर पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान और यू. पी. में भी अनेकों मामले दर्ज थे। पंजाब पुलिस की तरफ से जयपाल भुल्लर पर इनाम भी रखा गया था।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak