गैंग*स्टर लक्खा सिधाना के करीबी सहयोगी की गोली लगने से मौ/त
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 07:40 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा) : पंजाब में गैंगस्टर लक्खा सिधाना के करीबी सहयोगी की गोली लगने से मौत होने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा के रामपुरा फूल कस्बे के अंतर्गत भाई रूपा गांव में कल देर रात 2 पक्षों के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान सत्ती भाई रूपा की मौत हो गई। सत्ती भाई रूपा को पूर्व गैंगस्टर लाखे सिधाना का करीबी सहयोगी बताया जाता है।
आधी रात को हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। इस फायरिंग के दौरान मारे गए गैंगस्टर सत्ती भाई रूपा को बठिंडा के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में लाया गया। परिवार के सदस्य अभी भी पूरी घटना के बारे में कैमरे पर बोलने से इनकार कर रहे हैं। जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि हमें कल रात सूचना मिली थी कि सतनाम इलियास सत्ती उर्फ ओवरसीस और उसके पड़ोसी गुरतेज चंद जिनका झगड़ा चल रहा था, दोनों पक्षों में फायरिंग हुई है। सतनाम इलियास सत्ती को 3 गोलियां लगीं और सिविल अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसके चलते हम इन परिजनों के बयान दर्ज करके कार्रवाई कर रहे हैं। सती रूपा पर पहले से 4 से 5 मामले दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here