ससुराल में छिपा था खतरनाक गैंगस्टर, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 01:15 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वांछित गैंगस्टर लाली सिधाना को पुलिस ने सूचना के आधार पर उसके ससुराल लहरा धूरकोट से गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी की पत्नी सहित परिवार ने पुष्टि की है।

गौरतलब है कि लाली ने 2014 में अपने सगे चाचा के बेटे अमना की हत्या कर दी थी तथा चाचा सुदागर सिंह को भी तेजधार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया था। लाली सिधाना ने अमना की हत्या फिल्मी अंदाज में की थी। पुलिस ने अमना की हत्या के मामले में लाली सिधाना को गिरफ्तार भी किया था। उसने लगभग 9 माह जेल भी काटी परन्तु पुलिस द्वारा उसका चालान पेश न किए जाने के आधार पर उसको जमानत मिल गई थी और बाहर आकर वह लूटपाट करने लगा। वहीं दोषी लाली अदालत से फैसले वाले दिन भाग गया था तब से लेकर अब तक पुलिस के साथ आंख-मिचौली खेलता आ रहा था।  

पुलिस ने लाली सिधाना की गिरफ्तारी की पुष्टि तो की है लेकिन कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। शुक्रवार को एस.एस.पी. की प्रैस-कॉन्फ्रैंस के बाद उस पर दर्ज मामले का खुलासा होगा और पुलिस उसका रिमांड हासिल करेगी, जिस पिस्तौल से अमना की हत्या हुई थी, पुलिस से उसे भी बरामद कर लिया है।

Vatika