गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई के मनी शूटर ने FB पर SSP चहल को दी ये धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 12:34 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई को हत्या मामले में पूछताछ के लिए चंडीगढ़ पुलिस राजस्थान की जेल से चंडीगढ़ लाना चाहती है। इसके लिए एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चहल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में भी जवाब दे दिया गया है। इसके चलते गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई गिरोह के मनी शूटर ने फेसबुक पर एस.एस.पी. कुलदीप सिंह की फोटो लगाकर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। मनी शूटर ने पोस्ट में लिखा है कि आप सबको पता है कि अपने लारैंस बिश्नोई भाई को चंडीगढ़ लाने की तैयारी हो रही है पर भाई के दिल में है कि ये उसका एनकाऊंटर न कर दें। मैं एस.एस.पी. कुलदीप सिंह को एक बात बोलना चाहता हूं, अगर हमारे लारैंस बिश्नोई भाई को कुछ भी हुआ तो उसका बदला हम कैसे लेंगे यह तुम सोच भी नहीं सकते।



कड़ी सुरक्षा में लाया जाएगा चंडीगढ़
चंडीगढ़ पुलिस के प्रोडक्शन वारंट पर आने से बचने के लिए लारैंस बिश्नोई की ओर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। उसने बताया कि 31 मई, 2020 को यू.टी. पुलिस ने आम्र्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस उसका प्रोडक्शन वारंट हासिल करना चाहती है, लेकिन शक है कि कानपुर मुठभेड़ में जैसे विकास दुबे को मारा गया, वैसे ही उसका फर्जी एनकाऊंटर हो सकता है। लिहाजा, उसके हाथ-पैर बांधकर लाया जाए, ताकि पुलिस भागने की कोई कहानी न बना सके। गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई इस समय राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है। डी.आई.जी. ओमबीर सिंह बिश्नोई की देखरेख में लारैंस को चंडीगढ़ लाया जाएगा। इसके अलावा हर पल की वीडियोग्राफी की जाएगी।

Content Writer

Vatika