गुरलाल कत्ल केसः गैंगस्टर लारेंस बिशनोई को फरीदकोट लाने के आदेश, नए खुलासे होने की उम्मीद

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 10:57 AM (IST)

फरीदकोट (जगतार): कांग्रेसी नेता गुरलाल सिंह के हत्याकांड में फरीदकोट पुलिस गैंगस्टर लारेंस बिशनोई से पूछताछ करना चाहती है। 18 फरवरी को गुरलाल की हत्या के बाद बिशनोई ने फेसबुक पर हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी। 

इस संबंधित आज पुलिस ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरविन्दर सिंह सिंधिया की अदालत में अर्ज़ी देकर लारेंस बिशनोई को फरीदकोट लाने की मांग की।अदालत ने पुलिस की अर्जी स्वीकार करते बिशनोई को प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिए हैं और उसे 17 मार्च तक फरीदकोट लाने के आदेश दिए हैं। फिलहाल वह अजमेर जेल में नजरबंद है। इसी तरह दिल्ली से गिरफ्तार किए गए 3 नौजवान गुरविन्दर सिंह, सौरव वर्मा और सुखविन्दर सिंह को अदालत ने तीनों मुलजिमों को 25 मार्च तक जेल भेजने का आदेश दिया।
 

Content Writer

Vatika