जेल में बंद Gangster बिश्नोई के इंटरव्यू मामले से सियासी तूफान, जारी हुए ये आदेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 08:59 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या संबंधी पंजाब पुलिस की हिरासत में चल रहे गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई के एक टी.वी. चैनल पर चले इंटरव्यू के बाद उठे सियासी तूफान के बाद पंजाब के मुख्य सचिव ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए। मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने इस मामले में डी.जी.पी. पंजाब को पूरी जांच कर 2 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।

गौरतलब है कि टी.वी. पर इंटरव्यू चलने के बाद बठिंडा जेल, जहां गैंगस्टर बिश्नोई बंद है, के सुपरिंटैंडैंट जेल ने स्पष्ट रूप में कहा कि उक्त इंटरव्यू बठिंडा जेल में संभव ही नहीं है, क्योंकि बठिंडा जेल पूरी तरह से जैमर लैसे है जहां फोन का नैटवर्क आ ही नहीं सकता। इसलिए मुख्य सचिव द्वारा डी.जी.पी. को भेजे गए जांच निर्देश में यह पता लगाने पर जोर दिया गया है कि बिश्नोई का उक्त इंटरव्यू कहां और किस जेल में हुआ है। यह भी कहा गया है कि जेल में बंद बिश्नोई मीडिया से फोन के जरिए कैसे संपर्क में आया है।

Content Writer

Vatika