जेल में भूख हड़ताल पर बैठे Gangster की हालत बिगड़ी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 09:01 AM (IST)

बठिंडा: केंद्रीय जेल के हाई सुरक्षा जोन में टी.वी. लगाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे गैंगस्टरों में से एक गैंगस्टर की सोमवार रात को तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद जेल में तैनात डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका उपचार शुरू कर दिया गया।

जेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोमवार देर रात को भूख हड़ताल पर बैठे गैंगस्टरों में से एक गैंगस्टर को अचानक उल्टियां आने लगी और देखते ही देखते उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। सूत्रों के अनुसार उक्त गैंगस्टर को बुखार भी था जिसके बाद जेल में तैनात डॉक्टरों की टीम ने उक्त कैदी को उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है। बता दें कि बठिंडा जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में टीवी न लगने से नाराज गैंगस्टरों ने भूख हड़ताल की हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News