अवैध हथियार सप्लाई मामले में गैंगस्टर को लिया प्रोडक्शन वारंट पर, होगी कड़ी पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 11:28 PM (IST)

खन्ना : पुलिस जिला खन्ना में अवैध हथियारों की सप्लाई के आरोप में पकड़े एक कथित आरोपी की पूछताछ के बाद इस केस में अमृतसर जेल से कथित आरोपी विजय कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच विजय का मैडीकल सिविल अस्पताल में कराया गया जिसके बाद सी.आई.ए. स्टाफ में उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि खन्ना पुलिस अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को पकड़ा था। जिसके कब्जे से 3 पिस्तौल, मैगजीन तथा कारतूस बरामद हुए थे। एस.एस.पी. अमनीत कौंडल ने प्रैस कांफ्रैंस में जानकारी दी थी कि दोराहा थाना पुलिस ने एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया।

एस.एस.पी. कौंडल ने बताया था कि रक्षित सैनी निवासी अमृतसर को 3 पिस्तौल और कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया था। यह हथियार सप्लाई का धंधा करता था। गिरफ्तार रक्षित सैनी खिलाफ एस.ए.एस. नगर में एक और अमृतसर में 2 केस दर्ज हैं। एक केस में वह भगौड़ा है।

Content Editor

Subhash Kapoor