बड़ी खबर: गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी एनकाउंटर में ढेर
punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 04:53 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में बीते दिनों जगराओं में दो थानेदार के कत्ल के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी और इनामी गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी के एनकाउंटर की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी को पुलिस की तरफ से मार गिराया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जयपाल भुल्लर 'ए' कैटागरी का गैंगस्टर था और पंजाब पुलिस पिछले लंबे समय से उसकी तालाश कर रही थी।
गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जस्सी पर नशा समग्लिंग समेत कई अन्य गंभीर आरोप भी चल रहे थे। हाल ही में जगराओं में भी 2 थानेदारों को गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया था। पंजाब पुलिस की तरफ से जयपाल पर इनाम भी रखा गया था। इतना ही नहीं इस गैंगस्टर का नाम फाजिल्का के कत्ल कांड में भी सामने आया था। फिलहाल सूत्रों की तरफ से यह खबर सामने आ रही है कि दो एएसआई के कत्ल में फरार हुए इन आरोपियों को पुलिस ने कोलकाता में मार दिया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here