Canada में बैठे Gangsters के गिरोह का पर्दाफाश, पंजाब-हरियाणा में करते थे वारदातें

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 09:00 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): कनाडा बेस्ड गैंगस्टर प्रिंस चौहान और काला राणा के इशारे पर मोहाली, पंचकुला और चंडीगढ़ इलाके में वारदातें करने वाले एक गिरोह का मोहाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गाड़ियां बरामद की हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला एसएएस नगर के एस.एस.पी. डॉ. संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि 8 जून को रोहित गुप्ता उर्फ ​​सोनू पुत्र स्वर्गीय बृजमोहन निवासी गुप्ता निवासी धना, चंड़ीगढ़ को उसके जी.एम.डी. स्टोर, गांव झामपुर में फायरिंग करके घायल कर दिया। इस मामले में थाना बलौंगी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा नंबर: 84 दिनांक 09-06-2023 ए/डी 307, 386, 452, 34 भ:द: और 25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। मोहाली पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों का पता लगाते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से 2 पिस्टल .32 बोर, 5 जिंदा कारतूस .32 बोर, एक होंडा सिटी कार, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

एक-एक कर 7 आरोपियों पर कसा शिकंजा

एसएसपी ने बताया कि मामले में एक-एक कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 25 जून को मनवीर सिंह उर्फ ​​मनवीर राणा पुत्र थाना सिंह निवासी थाना चंडी मंदिर जिला पंचकुला हरियाणा, दीपक कुमार उर्फ ​​दीपू पुत्र नरेश कुमार निवासी मोली थाना रायपुर राय जिला पंचकुला हरियाणा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 28 जून को प्रवीण कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव व थाना घरौड़ा जिला करनाल हरियाणा, 30 जून को मनीष सैनी उर्फ ​​मनी पुत्र कृष्णपाल निवासी थाना चंडी मंदिर जिला पंचकुला हरियाणा, निखिल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नवा गराओ जिला एसएएस नगर, रोहित कुमार उर्फ ​​पीनू पुत्र स्वर्गीय सुदर्शन कुमार निवासी  सेक्टर-38 वेस्ट चंडीगढ़ और दीक्षांत उर्फ ​​दीक्षु पुत्र राम सिंह निवासी थाना रायपुर रानी जिला पंचकुला हरियाणा को 1 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। 

इन आरोपियों पर हरियाणा में हथियार, डकैती और लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में प्रिंस चौहान उर्फ ​​प्रिंस पुत्र रणवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भगंवतपुरा जिला रोपड़ हाल निवासी कनाडा, दिलबर पुत्र रमेश हैरो निवासी भैंसवाली थाना नारायणगढ़ जिला अंबाला और संदीप उर्फ ​​काला राणा पुत्र धर्म सिंह निवासी कनौली थाना चंडी मंदिर जिला पंचकुला हरियाणा हाल निवासी कनाडा को भी नामजद किया गया है।

गैंगस्टर प्रिंस चौहान व काला राणा के इशारे पर की थी फायरिंग

एसएसपी डॉ. गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस पार्टी ने अज्ञात आरोपियों को ट्रेस करके गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कनाडा में बैठे प्रिंस चौहान उर्फ ​​प्रिंस और संदीप उर्फ ​​काला राणा के कहने पर रोहित गुप्ता पुत्र बृजमोहन से फिरौती की रकम न मिलने पर फायरिंग कर घायल कर दिया था। मामले की जांच के दौरान यह भी पता चला है कि 15 जून की शाम को एस्केप क्लब, पंचकुला (हरियाणा) के मालिक द्वारा फिरौती नहीं देने पर आरोपियों ने क्लब के बाहर फायरिंग की थी और इस संबंध में केस पंचकूला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini