पंजाब में अब कूड़े से बनेगी बिजली, कैप्टन सरकार ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 02:39 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में अब कूड़े से बिजली बनाई जाएगी। इसकी पहल करते हुए पंजाब सरकार की ओर से समगौली (डेराबस्सी) की 50 एकड़ जमीन पर कूड़े से बिजली पैदा करने वाला 7 मेगावाट बिजली प्रॉजैक्ट लगाया जाएगा। वैसे यह संयंत्र ‘बनाओ अपनाओ और चलाओ’ (बीओओ) माडल के आधार पर लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस प्रॉजैक्ट को मंजूरी दे दी है।

इस प्रॉजैक्ट के अंतर्गत मोहाली और पटियाला से एकत्रित किए जाते 600 टन प्रति दिन कूड़े से बिजली पैदा की जाएगी। यह प्रॉजैक्ट अगले दो सालों में पूरा किया जाएगा। स्थानीय निकाय विभाग इस प्रॉजैक्ट को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय विभाग को नैशनल थर्मल पावर निगम (एनटीपीसी) और मोहाली नगर निगम के बीच आपसी सहमति का समझौता (एमओयू) सहीबद्ध करनेकी परवानगी दी है। उन्होंने कहा कि यह प्रॉजैक्ट जलवायु तबदीली बारे राज्य के एक्शन संयंत्र और स्वच्छ भारत अभियान मुहिम को लागू करने में महत्वपूर्ण योगदान पाएगा।

Vaneet