गैस से भरा टैंकर क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा होने से टला (तस्वीरें)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 04:01 PM (IST)

तलवंडी साबो (मनीष): सब-डिविजन तलवंडी के गांव जज्जल में उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया जब गैस का भरा टैंकर हादसा ग्रसित हो गया। हादसा इतना भयानक था कि गैस टैंकर के तीनों ही हिस्से अलग-अलग हो गए और गैस का भरा टैंकर सड़क के साथ खेतों में पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार सब-डिविजन तलवंडी साबो की रामामंडी में चल रहे गुरू गोबिंद सिंह रिफाइनरी से रोज़मर्रा बड़ी संख्या में गैस से भरे टैंकर निकलते हैं।

इनमें से रात के समय एक टैंकर निकला जोकि गैस से भरा था परन्तु कथित तौर पर गैस टैंकर चालक के नशा में होने के कारण ट्रक से टकराने से हादसा ग्रसित हो गया। हादसा इतना भयानक था कि गैस से भरा टैंकर खेत में गिर गया और उसका अगला हिस्सा अलग हो गया। इसका पता आसपास के लोगों को लगते ही गैस टैंकर चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। 

गांववासियों का कहना है कि अगर रात के समय गैस का टैंकर फट जाता तो पूरा गांव तबाह हो जाना था। गांव वासियों ने सुबह के समय भी टैंकर को उठाते समय प्रशासन की तरफ से पुख़्ता प्रबंध न करने जैसे कई सवाल खड़े किए है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak