गैस से भरा टैंकर पलटा, घंटों रहा यातायात ठप्प

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 11:00 AM (IST)

सुजानपुर/भोआ/पठानकोट : पठानकोट-जम्मू नैशनल हाईवे पर स्थित मलिकपुर चौक में आज सुबह अचानक एक पैट्रोलियम गैस से भरा टैंकर (यू. पी. 17. ए. टी. 2303) पलट गया, जिससे टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। सूचना पाकर सुजानपुर पुलिस के थाना प्रभारी इकबाल सिंह, डी.एस.पी. धार कलां ने मौके पर पहुंच सुरक्षा के लिहाज से उक्त मार्ग की ट्रैफिक को दूसरी तरफ मोड़ दिया और उक्त क्षेत्र की बिजली सप्लाई पूर्ण रूप से ठप्प करवा दी और 2 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलाई गईं, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो और हादसा टल गया।


वहीं टैंकर पलटने से कई घंटे तक यातायात ठप्प रहा। ट्रक चालक की पहचान विशाल कुंडल पुत्र धर्म चंद निवासी मोटलियां कलां जिला सांबा के रूप में हुई।  जानकारी के अनुसार टैंकर जालंधर से गैस भर कर बड़ी ब्राह्मणा जम्मू जा रहा था कि अचानक संतुलन बिगडने से वह पलट गया। तेज धूप के कारण और टैंकर से गैस का रिसाव होने के कारण लोगों में बड़े हादसे का डर बना हुआ था, परन्तु लगातार काफी समय तक टैंकर पर पानी की बौछारें की गईं, जिससे किसी प्रकार का बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आई.ओ.सी. विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए, जिनकी ओर से मामले की नीजि तौर पर जांच शुरू कर दी गई है। 

swetha