Gemini App से 3D फोटो बनाना पड़ेगा भारी, अभी-अभी Jalandhar Police ने दी जरूरी सूचना
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:44 AM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आपने भी गूगल के नए AI टूल Gemini 2.5 Flash Image से अपनी फोटो बनाई हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, इन छोटे शाइनी और कार्टून जैसे दिखने वाले फिगरिन्स को इंस्टाग्राम और एक्स पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं लेकिन इससे आप बड़े खतरे में पड़ सकते है।
जी हां, सोशल मीडिया पर पंजाब के जिला जालंधर देहाती पुलिस द्वारा एक जरूरी सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि आज कल जो Gemini App ट्रैंड में चल रही है, जो गूगल की एप्प है, जिसमें आप अपनी फोटो 3d करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है, वो आपके लिए बड़ा खतरा साबित कर सकती है। क्योंकि Gemini App की Term and condition में लिखा गया है कि वो आपकी फोटो Training Purpose के लिए इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे में आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है, फोटो का गलत इस्तेमाल कर सकते है, साइबर क्राइम, फ्रॉड हो सकता है। ऐसे में निवेदन है कि आप कोई भी Gemini एप्प का इस्तेमाल ना करें ताकि आपके साथ कोई बड़ा धोखा ना हो जाएं।
बता दें कि इस APP से लोग पालतू जानवरों से लेकर पसंदीदा सेलेब्रिटीज और यहां तक कि नेताओं की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। वहीं, ऑनलाइन कम्युनिटी ने इन्हें मजाकिया अंदाज में 'Nano Banana' नाम दिया है।