लिंग निर्धारण टैस्ट करने वाले नर्सिंग होम का पर्दाफाश

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 09:54 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): पुलिस ने लिंग निर्धारण टैस्ट करने वाली 2 महिलाओं सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए थाना सिटी-1 मालेरकोटला में केस दर्ज किया है। 

सहायक थानेदार बलजीत सिंह ने बताया कि डा. अरुण कुमार गुप्ता बतौर जिला एप्रोप्रीएट अथारिटी (पी.एन.डी.टी.-कम-सिविल सर्जन संगरूर) ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि गत 26 फरवरी को वह अपनी टीम सहित एक फर्जी ग्राहक साथ लेकर बस स्टैंड मालेरकोटला नजदीक जैन नॄसग होम में पहुंचे, जहां आरोपी मनजीत सिंह वासी संगरूर, रवीना वासी भुम्मसी और प्रवीन बाला ने फर्जी ग्राहक का ङ्क्षलग निर्धारण टैस्ट किया और ग्राहक को बताया कि तुम्हारे पेट में जो भ्रूण है वह लड़की है। जिस कारण उसने अपनी टीम सहित उक्त आरोपियों को रंगे हाथों काबू किया। पुलिस पार्टी ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Vaneet