केंद्र और पंजाब सरकार नशों की रोकथाम के लिए ठोस प्रयास करें : ज्ञानी हरप्रीत सिंह

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 10:21 AM (IST)

अमृतसर: केन्द्र और पंजाब सरकार पंजाब में बढ़ रहे नशों की रोकथाम के लिए ठोस प्रयास करें। इन शब्दों का प्रकटावा सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने सचिवालय से जारी किए बयान द्वारा किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब जो कभी अन्न दाता कहलवाता था और जो पांच दरियाओं की धरती कहलाती थी, बदकिस्मती से आज उसमें छठा नशों का दरिया बह रहा है। जिससे नौजवान नशों में नष्ट होकर अपनी जानें गवां रहे हैं। जो बहुत चिंता का विषय है। इसकी ताजा मिसाल अटारी बार्डर से 132 किलो हैरोइन की खेप का पकड़ा जाना है। 

जत्थेदार ने कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद नशों के सौदागर अपनी घिनौनी कार्रवाइयों को अंजाम दे रहे हैं परन्तु सरकारें इसमें कोई कामयाबी हासिल नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि नौजवानों के माता-पिता, समाज सेवी संस्थाएं, प्रशासन और सरकारें मिलकर नशा रूपी इस लानत को खत्म करने में एक-दूसरे का सहयोग करें जिससे हम अपने देश के भविष्य, देश की नौजवानी को बचा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News