सुखबीर बादल को बड़ा झटका, अकाली दल दोफाड़, चुना गया नया प्रधान

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 04:28 PM (IST)

अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल (बागी) का चुनाव इजलास आज बुर्ज अकाली फूला सिंह में हुआ, जहां अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को शिरोमणि अकाली दल (बागी गुट) का नया अध्यक्ष चुना गया है। कल से ही उनके नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जो आज आखिरकार नए अध्यक्ष के रूप में हरप्रीत सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह के अलावा बीबी सतवंत कौर के नाम पर भी मुहर लग गई है। बीबी सतवंत कौर को पंथक परिषद का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि ज्ञानी हरप्रीत सिंह अध्यक्ष होंगे।

akali dal

गौरतलब है कि 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब की फसील से गठित 7 सदस्यीय भर्ती कमेटी के पांच सक्रिय सदस्यों ने भर्ती अभियान शुरू किया था। इसके बाद डेलीगेट्स का चुनाव किया गया, जिन्होंने आज ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नाम पर अपने नए अध्यक्ष के रूप में मुहर लगा दी। इस चुनाव के साथ ही शिरोमणि अकाली दल (बागी) की नई लीडरशिप तय हो गई है। वहीं सुखबीर बादल को बड़ा झटका लगा है। उनका कहना है कि पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News