नगर कीर्तनों में पटाखों के प्रयोग से करें गुरेज: ज्ञानी हरप्रीत सिंह

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 10:30 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): तरनतारन के गांव पहूविंड से गुरुद्वारा श्री टाहला साहिब तक सजाए जा रहे नगर कीर्तन में पटाखों को आग लगने कारण हुए हादसे में जानी-माली नुक्सान पर दुख प्रकट करते श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने नगर कीर्तनों में पटाखों के प्रयोग से गुरेज करने की सलाह दी।

पत्रकारों से बातचीत दौरान सिंह साहिब ने कहा कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें मीडिया की अब तक की रिपोर्ट अनुसार 2 व्यक्तियों की मौत व दर्जन के करीब घायल होने की खबर है। वह मृतकों की आत्मिक शांति के लिए अरदास करते हैं, वहीं घायलों के जल्द तंदुरुस्त होने की कामना करते है। सिंह साहिब ने कहा कि इस घटना से सबक लेते नगर कीर्तनों में पटाखों के प्रयोग से गुरेज किया जाए क्योंकि जहां बड़ी मात्रा में पटाखों से ऐसे हादसों का डर बना रहता है, वहीं इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है।
 

Mohit