सैलानियों को तोहफा, अब 5 घंटे में पहुंचेंगे बैजनाथ

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 03:44 PM (IST)

पठानकोट(धर्मेंद्र ठाकुर): केंद्र सरकार ने हिमाचल जाने वाले सैलानियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने पठानकोट से बैजनाथ पपरोला के लिए स्पैशल ट्रेन चलाई है जोकि 9 घंटों का सफर अब सिर्फ 5 घंटों में पूरा करेगी। आज पहले दिन यह ट्रेन पठानकोट से बैजनाथ पपरोला के लिए रवाना हुई। इसका फायदा व्यापारियों और रोजना इस ट्रेन में सफर करने वालों को मिलेगा। इसके अलावा बाहरी राज्यों से हिमाचल में धार्मिक स्थानों के दर्शन करने के लिए आने वाले सैलानियों को भी इसका फायदा मिलेगा। यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर पठानकोट से रवाना होगी और शाम को 4 बजकर 20 मिनट पर उधर से चलेगी। सैलानियों और इस ट्रेन में रोजना सफर करने वाले यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सैलानियों को दी गई फ्री वाईफाई की सुविधा
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग की तरफ से शुरू की गई एक्सप्रैस ट्रेन में 4 डिब्बे जोड़े गए हैं। इसके अलावा फ्री वाईफाई की सुविधा भी दी गई है जहां सैलानी हिमाचल की वादियों में नेट से उस इलाके की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। इस बारे में बाहर से आए सैलानियों और रोजाना सफर करने वाले यात्रियों ने कहा कि यह बहुत बड़ी कोशिश है। इसके साथ जहां सफर कम होगा वहीं व्यापार में भी विस्तार होगा। इस ट्रेन को आज पहले दिन चलाने वाले लोको पायलट के साथ जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह मेरी खुशकिस्मती है कि मैं इसको पहले दिन चला कर इसका उद्घाटन कर रहा हूं। यह ट्रेन 145 किलोमीटर का सफर अब 4 से 5 घंटे में पूरा करेगी। 

Vaneet